कारी डोर का शिलान्यास करने आएंगे योगी- शरद अवस्थी

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

लोधेश्वर महादेवा में कारी डोर निर्माण कार्य शिलान्यास के लिए पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनको आमंत्रित किया है।

पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भेंट कर 200 करोड़ कारी डोर का बजट करने के लिए क्षेत्र की जनता व शिव प्रेमियों की तरफ से धन्यवाद देकर कारी डोर निर्माण कार्य के शिलान्यास पर उनको आमंत्रित किया।

पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार किया है।

 

बता दे कि प्रथम किश्त के रूप मे 48 करोड़ रुपया आवंटित हो गया है और कार्य दाई संस्था जल निगम नामित है।

खाली हो रहे मकान :-

तहसील प्रशासन के द्वारा मुनादी करवाने के बाद लोधेश्वर महादेवा में लोगों ने अपने-अपने मकान खाली करना शुरू कर दिया है। बहुत तेजी से भवन स्वामी अपने मकानो से सामान निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं।

 

महादेवा कॉरिडोर के निर्माण में तेजी लाने के लिए तहसील प्रशासन में सोमवार को मुनादी करवा कर तीन दिनों के अंदर उन लोगो ने मकान दुकान खाली करवाने के लिए कहा गया था जिन लोगों ने पर्यटन विभाग को अपने भवन की रजिस्ट्री करके मुआवजे की धनराशि प्राप्त कर ली है। मुनादी के बाद लोग अपने-अपने मकान खाली कर रहे हैं।