ससुराल आए युवक को सालों ने पीटा, सालों पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
रामनगर थाना क्षेत्र में अपनी ससुराल चंदीपुर गुरुवार की शाम को आए एक युवक के मझौनी गांव के पास दो सालों ने पीट दिया। चीख पुकार सुनकर लोगों ने उसको बचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रामनगर थाना के लोनार मजरे सोहाई बड़नपुर गांव निवासी राकेश कुमार यादव ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायका चंदीपुर में थी। बुधवार को वह पत्नी को बुलाने अपनी ससुराल गया था। यहां कुछ विवाद हुआ था। जिससे वह लौट गया था। गुरुवार की शाम को पत्नी ने फोन कर बुलाया था। जिससे वह अपनी ससुराल जा रहा था। चंदीपुर गांव के पहले ही मझौली गांव के पास उसके सालों विनोद व चचेरे साले झम्मन ने उसकी बाइक रोक कर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें भी आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।