प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का रामनगर प्रखंड के सुरवारी गांव स्थित जेपी रेस्टोरेंट पर नीरज चौहान बाबू सिंह जयप्रकाश वर्मा डॉ देशराज योगेन्द्र सिंह मुकेश चौहान राम सजीवन गौतम रामप्रताप कश्यप जगजीवन कश्यप विशम्भर वीरेंद्र वर्मा सहित उत्साहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने माला पहनकर भव्य स्वागत किया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार ने कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान को अंगवस्त्र पहनाकर सुन्दर कांड की पुस्तक भेंट की। कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए सम्मान से अद्भुत होकर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि गांव गरीब महिला किसान और युवाओं के उत्थान के लिए हमेशा आप सभी के साथ हूं।


वही रानी बाजार में अधिवक्ता राम सिंह चौहान अमृतलाल चौहान प्रधान अनिल शुक्ला राजू शुक्ला लाल बहादुर चौहान उमेश चौहान अरविंद चौहान संजय चौहान सहित दर्जनों लोगों ने गोंडा जा रहे कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर एमएलसी अंगद सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।