महिला परामर्श केन्द्र ने काउंसलिंग करते हुए 10 जोड़ों को एक साथ रहने के लिए किया राजी

स्थानीय समाचार

बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में वैवाहिक विवादों का माननीय न्यायालय के बाहर ही त्वरित निस्तारण करने हेतु महिला थाना/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में पति-पत्नी के परिवारिक विवाद सम्बन्धी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को महिला थाना/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग कर निस्तारण किया गया एवं जोड़ों को राजी खुशी जीवन यापन करने हेतु राजी किया गया था। उन्हीं जोड़ों को महिला थाना प्रभारी द्वारा गुरुवार को थाने पर पुनः बुलवाकर उनकी कुशलता पूछी गयी, जिसमें महिला थाना में कुल 10 मामलों में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित आये। महिला थाना प्रभारी के काउंसलिंग करने के परिणामस्वरुप 10 जोड़े हंसी-खुशी से वैवाहिक जीवन व्यतीत करने हेतु राजी हुए।
आमजन द्वारा महिला थाना प्रभारी/महिला परामर्श केन्द्र की एवं पुलिस की भूमिका की भूरि-भूरि प्रंशंसा की गयी।
रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा

मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के तहत छात्रों ने भरे अमृत कलश, इसी कैंपेन के साथ मनाया जाएगा आजादी का पर्व