आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)
जमानिया (गाज़ीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां ऑटो से गिर कर एक महिला हुई घायल. हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदाबाद निवासी रिंकू देवी पत्नी कमला राम 33 वर्ष कोटिया से ऑटो मे बैठ कर ढढनी बैंक जा रही थी की इसी दौरान व बेटाबर सोसाइटी के पास चलती हुई ऑटो से अचानक सड़क पर गिरकर घायल हो गई यह देख ऑटो चालक ने ऑटो रुक कर लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया लेकर आया जहां मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रवि रंजन ने उसे देख मृत घोषित कर दिया। और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी ने घटना की जानकारी लेते हुए मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दिया। वहीं पुलिस की सूचना पर जमानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजनों ने शव को देख रोने बिलखने लगे। वही इस मामले में उपनिरीक्षक राम प्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई किया जा रहा है