अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त को महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई बर्बरता के मुख्य आरोपी अनीस का एनकाउंटर किया गया। शुक्रवार को STF की तरफ से मिले इनपुट के मुताबिक, अयोध्या के पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल रोड पर मुठभेड़ हुई।
जिसमें नसीम की तरफ से फायरिंग होने पर पुलिस ने भी गोलियां चलाई। इसमें नसीम ढेर हो गया। जबकि 2 अन्य आरोपी घायल बताए जा रहे हैं। दो तरफा फायरिंग में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा और दो अन्य सिपाही के भी घायल होने की सूचना आ रही है। इस मामले की प्रेस कॉन्फ्रेंस एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यस लखनऊ में करेंगे।
सावन मेला के दौरान महिला हेड कॉन्स्टेबल पर हुआ था हमला
दरअसल, सावन मेला के दौरान मनकापुर से अयोध्या आ रही सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त की भोर महिला हेड कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला हुआ। मेला ड्यूटी पर हनुमानगढ़ी आ रही सुल्तानपुर के नगर कोतवाली में तैनात मूल रूप से प्रयागराज निवासी महिला सिपाही अयोध्या स्टेशन पर बोगी नंबर तीन में सीट के नीचे बेहोशी की हालत में मिली थी। मामले में हाईकोर्ट की ओर से खुद मामला संज्ञान में लिए जाने के बाद STF और अन्य एजेंसियों को लगाया गया था।
घायल महिला सिपाही से पहचान कराने के बाद STF ने संदिग्धों की फुटेज और वीडियो जारी की है। इसमें एक युवक लंगड़ा कर चल रहा है। STF समेत एजेंसियों को दो युवकों पर वारदात में शामिल होने का शक है। इसी के चलते इन दोनों की फोटो जारी की गई है। हमलावरों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
घायल पुलिसकर्मी और आरोपियों को अयोध्या के जिला अस्पताल लाया गया। तस्वीरों में देखिए…