साबरमती एक्सप्रेस के सामने सोकर महिला ने दी जान।

Breaking

ब्रेकिंग न्यूज़
साबरमती एक्सप्रेस के सामने सोकर महिला ने दी जान।

बलिया : रसड़ा-मऊ रेलखंड के गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की दोपहर में लगभग 12 बजे साबरमती एक्सप्रेस से कटकर 55 वर्षीय महिला चिंता देवी पत्नी शिवजन्म राम निवासी मुहम्मदपुर कुसुम चेरूईया थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ने अपनी जान दे दी। साबरमती एक्सप्रेस रसड़ा से चलकर मऊ के लिए निकली थी कि चिंता देवी ने गढिया क्रासिंग के पास ट्रेन की पटरी पर सो गई जिससे उसका सिर, धड़ से अलग हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस के साथ-साथ सीटी इंचार्ज बांक बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत महिला की शिनाख्त उसके आधार कार्ड से पुलिस ने की है।