संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़सगड़ी: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकाडीह गांव में विवाहिता की दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला शव ।पति ने कहा कि मुंबई जाने की जिद पर अड़ी थी पत्नी नहीं ले गया तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही विवाहिता के पिता ने पति सास पर दहेज हत्या का लगाया आरोप । वही घटनास्थल का उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार मनिकाडीह गांव में सरोज पुत्री रामचंद्र निवासी रौनापार का विवाह वर्ष 2017 में सूरज के साथ हुआ था रविवार को सुबह जीयनपुर पुलिस को 11:50 पर सूचना मिली कि फांसी लगाकर मौत हो गई है मौके पर जीयनपुर एस एस आई देवेंद्र सिंह ने पहुंचकर जांच कि कमरे में दुपट्टे के सहारे टीन सेड की पाइप से फांसी लगाकर जान दे दी सूचना पर उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता व नायब तहसीलदार रणजीत सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया । वहीं जीयनपुर पुलिस नेरविवार की सुबह चंद्रमा के साथ खेत गया हुआ था वापस आने पर कमरे में बंद कर फांसी लगाने की घटना संज्ञान में आई वहीं मृतका के चचेरे भाई रौनापार प्रधान विजय कुमार ने बताया कि पूर्व में उत्पीड़न को लेकर थाने में दो-तीन बार सुलह समझौता हो चुका है।
मृतका सरोज पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी मौत की सूचना पर माता लाची देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा मृतका के पास तीन पुत्र हर्ष 5 वर्ष कालू 3 वर्ष व सबसे छोटा लगभग 1 वर्ष है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मृतका के पिता रामचंद्र ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर पति व सास पर दहेज उत्पीड़न कर दहेज हत्या का आरोप लगाया वहीं पति सूरज ने बताया कि उसकी पत्नी सरोज मुंबई साथ में जाने के जीद पर अड़ी हुई थी रविवार