संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला बहराइच
बहराइच । विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम कांधभारी निवासिनी एक वेवा ने अपने ही देवर के विरुद्ध स्थानीय थाने पर बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत कराया वेवा सुमित्रा देवी उम्र 28 वर्ष ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पति पन्नालाल की मृत्यु करीब छह वर्ष पूर्व हो गई थी ।
पति की मृत्यु के बाद वह अपनी सास गुड़िया व ससुर सतीश के कहने पर अपने देवर पुजारी के साथ पिछले तीन वर्षों से पति पत्नी की तरह रह रही है। अब सास ससुर देवर से उसकी शादी करने को तैयार नही है तथा देवर की शादी दूसरी लड़की के साथ कर रहे है। थाना अध्यक्ष विशेश्वरगंज अनुज तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पुजारी, गुड़िया व सतीश के विरुद्ध 376 आईपी सी के तहत अभियोग पंजीकृत कर अगली कार्यवाही की जा रही है। लो