गाय को चारा देते समय पागल सियार ने महिला पर किया हमला, ग्रामीणों ने पीट पीटकर मार डाला

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: ज़ैदपुर थाना क्षेत्र में पिछले दस दिनों से एक जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। इस दौरान जंगली जानवर ने तीन लोगों पर हमला किया था, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाल ही में एक महिला पर जंगली जानवर ने हमला कर उसके हाथ को नोच लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर मार डाला।

ग्राम पंचायत चंदौली के टावर के पास महिला बिंदेश्वरी पत्नी प्रेमचंद्र अपने घर के बाहर रात के समय गाय को चारा दे रही थी। अचानक, एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने लाठियां और डंडे लेकर जंगली जानवर से महिला को बचाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने जानवर को खेत में घेर लिया और उसके बाद पीट-पीटकर मार डाला।

डर के साये में जी रहे लोग

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानवर की जांच की। वन विभाग ने बताया कि यह जानवर एक पागल सियार था, जिसने पहले भी तीन लोगों पर हमला किया था। इसके बाद घायल महिला को सतरिख सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ज़ैदपुर थाना क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों का जीवन कठिन हो गया है। ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने में डर लगने लगा है। वहीं बकरियों और अन्य पशुओं को चराने के लिए भी बच्चों को बाहर नहीं भेजा जा रहा है।

जंगली जानवर ने बकरी का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत