T20 World Cup: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? नोट कर लीजिए तारीख, 11 साल का सूखा होगा खत्म

SPORTS

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा? इसको लेकर लोग काफी उत्सुक हैं. इस बार विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी जबकि दूसरे ही मैच में उसका सामना 9 जून को चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान से होगा. टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 1 मई को हो सकता है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. टीम इंडिया को आईसीसी खिताब जीते हुए 11 साल हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होगा.

बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान 1 मई को हो सकता है. आईसीसी (ICC) की ओर से अभी तक ऑफिशियल कुछ भी नहीं बताया गया है कि विश्व कप के लिए स्क्वॉड ऐलान का आखिरी तारीख क्या है. रिपोर्ट के मुताबिक यह 15 सदस्यीय स्क्वॉड ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई हो सकती है. 25 मई तक टीमों में बदलाव की गुंजाइश हो सकती है. हालांकि इसके लिए आईसीसी की टेक्निकल कमिटी से एप्रूवल लेना होता है.

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, 2 बच्चियों समेत तीन की मौत