वांछित चल रहे अभियुक्त मुर्तजा अली पुत्र शेर मोहम्मद को चोरी किए हुए माल के साथ किया गिरफ्तार

Breaking

उत्तराखंड:

संवाददाता ईश्वर सिंह

“वांछित चल रहे अभियुक्त मुर्तजा अली पुत्र शेर मोहम्मद को चोरी किए हुए माल के साथ किया गिरफ्तार”

 

 जनपद उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वांछित व आदतन अपराधियों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में दिनांक 10.4.2025 को कोतवाली खटीमा द्वारा पंजीकृत मुकदमा Fir no- 71/2025 धारा 303 (ए ),317 (2) BNS मैं वांछित चल रहे अभियुक्त मुर्तजा अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी हमदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी किए हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं अभियुक्त मुर्तजा अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। जिसके पास से01 पीली धातु की नाथ,पीली धातु का मांग टीका,पीली धातु का मंगलसूत्र,पीली धातु की तिलहरी माला, बरामद हुआ। जिसमें गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी,वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद जोशी, उ0 नि0 पंकज सिंह महर,अ0 उनि0 चंचल सिंह,कां0 शाहनवाज अंसारी मौजूद रहे।