मुहम्मदाबाद गोहना थाना कोतवाली में वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में 26-8-2023 को वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के आदेश व थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए गए वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से संबंधित अभियान में उप निरीक्षक गंगाराम बिंद, हमराह योगेंद्र बहादुर सिंह, व अनुराग यादव ने मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर रेलवे स्टेशन मोहम्दाबाद के पास पहुंचे थे । एक सड़क के किनारे अभियुक्तक्त दिखाई दिया। मुखबीर ने इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है । जब उसे एहसास हुआ तो वह मौके से आगे बढ़ने लगा|
जैसे ही पुलिस टीम स्टेशन के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर रोडवेज की तरफ बढ़ने लगा और धीरे-धीरे भागने लगा|इसी बीच पुलिस टीम ने दौड़ लगाकर पकड़ लिया। व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामजी शर्मा  पुत्र दयानंद शर्मा करीब 37 वर्ष निवासी कबीराबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ बताया।
मु0अ0स0 290/2023 धारा 376/506
करीब 10:40 पर पुलिस ने हिरासत में लिया और गिरफ्तारी के समय सर्वोच्च न्यायालय वह मानवअधिकार आयोग के निर्देश आदेशों का पालन किया वह कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार जिला कारागार भेजा गया।