छोटे बकायेदारों का कनेक्शन काटने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न कर रहा विजली विभाग

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

 

रामनगर पावर हाउस के विद्युत कर्मचारियों द्वारा छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा किन्ही कारणों वश बिजली बिल न जमा कर पाने पर कनेक्शन काटने की धमकियां दी जा रही है। जबकि बड़े बकायेदारों पर कृपा बरसाईं जा रही है।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला धमेड़ी-3 में रामनगर से बदोसराय जाने वाले मार्ग पर सूरत साड़ी सूट हाउस की दुकान है। किसी तरह से अपने परिवार का जीवन यापन करता है। विद्युत उपभोक्ता दुकानदार नईम ने बताया कि मेरा बिलजी कनेक्शन संख्या 3147887174 है।

दुकानदारी न होने के चलते इस बार बिजली का बिल 7090 रूपये नहीं जमा कर पाया हूं।

जिससे लगातार 3 दिनों से बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दबाव बनाकर यह कहा जा रहा है कि तत्काल पैसा जमा करिए नही तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।

जबकि दुकानदार नईम का कहना कि बिजली के तमाम बड़े बकायेदार है जिनका हाल तक विद्युत कर्मचारी पूछने नहीं जाते है। उनके दरवाजे तक भी कर्मचारी नही जाते है जिससे कर्मचारियों की भूमिका संदेश के घेरे में है।

चिंता का विषय यह है कि जहां एक तरफ योगी सरकार गरीबों की हर सम्भव मदद रही है और भीषण गर्मी में बिजली देकर के लोगों का जीवन बचा रही है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी कुछ धनराशि बाकी होने पर गरीबों के कनेक्शन काटने की धमकियां दे रहे हैं।