बाराबंकी : युवती के साथ वायरल तस्वीर मामले में महिला ने दी तहरीर, पूर्व चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

CRIME

राघवेन्द्र मिश्रा/ बाराबंकी: दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद में बीते दिनों युवती के साथ आम के बाग में वायरल तस्वीर के मामले में पुलिस ने पूर्व चेयरमैन नूर आलम राइन के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि पूर्व चेयरमैन ने बाग में बुरी नीयत से फोटो खींचकर उसे ब्लैक मेल किया था। इससे पहले पूर्व चेयरमैन ने तहरीर देते हुए महिला के साथ भाई बहन का रिश्ता होना बताया था लेकिन महिला ने आज तहरीर देकर सारे राज से पर्दाफाश कर दिया।

दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने दरियाबाद के पूर्व चेयरमैन नूर आलम राईन पर आरोप लगाया है कि प्रार्थिनी के घर के बगल आम का बाग है। जिसे दरियाबाद निवासी पूर्व चेयरमैन नूर आलम राईन विगत कई वर्षों से खरीदारी करता है। प्रार्थिनी अपने घर के बगल आम की बाग में गयी थी। वहां पर मौजूद पूर्व चेयरमैन नूरआलम राईन ने बदनियती से प्रार्थिनी को जबरदस्ती पकडकर फोटो मोबाइल में खींच ली और ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि नाजायज सम्बन्ध न बनाने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। प्रार्थिनी को कई वर्षों से प्रताड़ित करता आ रहा है। मानसिक प्रताड़ना देने के साथ साथ मेयो अस्पताल भी पहुंचकर प्रार्थिनी का रास्ता रोककर अश्लील शब्द का प्रयोग कर अश्लील हरकतें भी करता आ रहा है। पूर्व चेयरमैन के दबाव में न आने के कारण उसकी फोटो वायरल कर दी गई है। जिससे परिवार भी परेशान है। दरियाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि वह इस मामले में कुछ भी कहना नहीं चाहते।

IPL 2023 : आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के बाद MS Dhoni बोले – हमेशा CSK के साथ रहना चाहूंगा