*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में ग्रामीणों को किया जागरूक*
संवाददाता – ईश्वर सिंह
जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा तहसील क्षेत्र के गांव भूड़ाकिसनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के आदेश के क्रम में ग्राम प्रधान शशिबाला राना की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी मंजू बिष्ट ने किया। वहीं शिविर में उपस्थित लोगों को लोक अदालत, सरकारी योजनाओं, श्रम कार्ड, पेंशन, पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि से वंचित लोगों को बनाने की प्रकिया के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उपस्थित लोगों को नशे के कुप्रभावों की जानकारी देते हुए क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान पीएलवी विमल कुमार, मीरा देवी, प्रभु दयाल,आशमा खातून, गीता शर्मा, कमला गोस्वामी, भगवन्ती राना, राजकुमारी, शकुन्तला, कुसुम,नीलम,बबीता, सावित्री,रेखा, अन्नू भटनागर,मानवती,पार्थ राना,सरनीलम, सपना, ज्योति,राजवती,लक्ष्मी, राजकुमारी,दीपा चन्द्र तथा चन्द्र कला सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।