संवाददाता :सत्यवान सिंह चौहान
एटा : आगामी कल सोमवार को प्रारंभ होने वाली पवित्र कावड़ यात्रा के दृष्टि गत समूचे एटा जनपद के प्रत्येक प्रवेश द्वार को लेकर यातायात विभाग सतर्क व तैनाती पर मुस्तैद है । एटा में आने वाले सभी भारी एवं यात्री वाहनों का पूर्णतया प्रवेश वर्जित कर दिया गया है , जिसकी निगरानी में लगे यातायात पुलिस बल तथा पीआरडी जवान एवं होमगार्ड जवानों ने मोर्चा सभाला है । बता दे SSP ने बताया कि शिकायत आने पर किसी भी कीमत पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी विभागीय कार्रवाई की जाएगी । वही एटा गंजडुंडवारा मार्ग लिंक मार्ग सहावर रोड पर तैनात यातायात आरक्षी ऋषि कुमार तथा पीआरडी जवान शाह कबीर ,मनवीर सहित कई सुरक्षा कर्मियों ने कड़ी निगरानी रखी है । आगामी कल सोमवार को जलाभिषेक होने के संदर्भित प्रत्येक शिवालय और अन्य मंदिरों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है । वही किसी भी प्रकार की आवागमन में ना हो सके तकलीफ़ इसको लेकर व्यापक जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के कड़े निर्देशन के बैनर तले चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा से रखी जा रही है पैनी नजर आज का दिन इतना महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी शुदा है कि प्रत्येक वाहनों को प्रवेश करने से शहर के मुख्य मार्गों पर ही रोक दिया गया है जबकि दोपहिया वाहन और पद यात्रियों के लिए पूर्णता छूट रखी गई है ।
