संवाददाता- नीरज शुक्ला
लखनऊ। दस सितंबर दिन मंगलवार समय करीब शाम छः बजे बाबू बनारसी दास चौराहे पर विपुल वर्मा पुत्र स्व0 राम जी वर्मा निवासी 403/241 कटरा विज़न बेग चौपटिया चौक लखनऊ के दस्तावेज कही गुम हो गए है।
काफी देर खोज-बीन के बाद भी दस्तावेज नही मिले है। गुम हुए दस्तावेजों के कारण पीड़ित बहुत हताश व परेशान है।
उसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना दिन शनिवार इक्कीस सितंबर को ऑनलाइन किया है। गुम हुए दस्तावेजों में पासपोर्ट Z4165669,सीडीसी संख्या MUM144198,सीओसी संख्या IFO21843,जी एम डी एस एस बुकनेट GOC-M-3110, जीओसी संख्या GMDSSMUM21015803, इंडोस संख्या 06NL2254 व अन्य दस्तावेज शामिल है।