नंबर प्लेट बदलकर मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद

PRESS RELEASE स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बुधवार को थाना देवा पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर एक शातिर चोर अन्जीत रावत पुत्र कल्लू निवासी सिदवाही को देवा मटियारी रोड चचेड़ा पुलिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा व चोरी की एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 72/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 73/2023 धारा 41/411/413/414/420 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथी सरोज रावत जो मोटर साइकिल चोरी में पहले भी कई बार जेल जा चुका है, के साथ मिलकर अलग–अलग जगह से मोटर साइकिल चोरी कर बेचने का काम करते है और पकड़े जाने के भय से चोरी किए गए वाहनों के नम्बर प्लेट को बदल देते है। अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथी सरोज रावत के साथ मिलकर करीब 02 माह पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बाराबंकी कचेहरी गेट के सामने से उक्त मोटर साइकिल चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1280/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थ को जनपद सीतापुर से खरीदा गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अन्जीत रावत को उक्त मोटर साइकिल को लखनऊ कबाड़ी मार्केट बेचने जाते समय गिरफ्तार किया गया तथा उसके अन्य साथी सरोज रावत की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।