संवाददाता : जयप्रकाश गुप्ता
बेतिया : अवगत कराना है कि 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के वाहिनी मुख्यालय सहित सभी समवाय एवं सभी सीमा चौकियों द्वारा ‘मेरी लाइफ’ थीम पर सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ‘मेरी लाइफ एम्प्लीफिकेशन -2024’ का आयोजन दिनांक-05.05.2024 से 05.06.2024 तक किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ दिनांक-05.05.2024 को बलवंत सिंह नेगी, कमान्डेंट, 44 वाहिनी द्वारा ‘मेरी लाइफ’ लोगो को प्रदर्शित कर किया गया इस थीम के अंतर्गत इस मई माह में स्वच्छता अभियान, विभिन्न जागरूकता रैली, साइकिल रैली, पर्यावरण के लिए जीवन शैली, इ-कचरा निपटान एवं वृहद् वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है. इसी क्रम में आज दिनांक-09.05.2024 को 44 वाहिनी मुख्यालय सहित सभी सीमा चौकियों में ‘स्वच्छता अभियान’ का आयोजन किया गया जिसमे सभी सीमा चौकियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के नजदीकी गाँव के चौराहों, रास्तों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान कर स्थानीय जनता को सफाई के प्रति जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में 44 वाहिनी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं सभी बलकर्मी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है .
