एटा
संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
एटा महोत्सव के पंडाल में शुकवार की दोपहर वैरायटी शो कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमे जनपद भर से आए छात्र छात्राओं ने अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया, स्कूली बच्चों का ग्रामीण क्षेत्र से आए बच्चों ने अपने डांस और गायन के अलावा विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, कार्यक्रम का फीता काटकर सेनानायक पी ए सी आदित्य वर्मा ने किया, तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश गांधी मौजूद रहे, कार्यक्रम में निर्णायक जज की भूमिका में श्वेता तोमर और साक्षी जैन रहीं, वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश राजपूत ने किया, कार्यक्रम के संयोजक अकरम खान ने समस्त प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर तमाम प्रतिभागियों ने देश भक्ति , कला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, एसीसी कांवेंट स्कूल, सैंट मैरी स्कूल, ज्ञान दीप स्कूल के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम पेश किए, इस अवसर पर नीलम गुप्ता, इल्मा अजीम, बृजवाला वशिष्ठ, निशा खान, खुशतर जहां, रविता यादव, भारत वर्मा पत्रकार, सोनी प्रतिहार पत्रकार, रंजीत यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
