संवाद दाता:-शमीम हसन
वाराणसी। दिनांक 21/07/2025 सड़क हादसे मे महिला की हुई मौत।
काजी सराय सेहमल पूर मे एस बी आई गोदाम के पास राज कुमार विश्वकर्मा की पत्नि एक छोटी दुकान चलाती थी। जो दिनांक 21जुलाई को चौबेपूर मे रुद्राक्ष अभिषेक कार्यक्रम मे अपने बेटे शुभम विश्वकर्मा के साथ लगभग 2बजे दिन मे गयीं जब बेटे के साथ कार्यक्रम से वापस आरही थी तभी ग्राम संदहां पहुंची तभी एक कार बैक कर रहा था। तभी लड़के ने अपनी बाईक बाऐं मोड़ी जभी एक ब्रेकर गड़ी लेकर आगे बढ़ा लड़के ने जब पिछे मुड़कर देखा तो उसकी मम्मी गिरगयी थी उसने उठाया तो वह बेहोश होगई थी लड़के ने तुरंत पास के चिकित्सालय लेकर पहुचा। वहां डाक्टर ने बी एच यू ले जाने को कहा। लड़के ने तुरंत अपने घर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले पहुंच कर बी एच यू ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डाक्टर आप्रेशन थिएटर मे ले गए उससे पहले महिला की मृत्यु हो गई रात तक वहीं थी सुबह लाश का पंच नामा होने के बाद पोस्टमार्टम हुआ शाम चर बजे महिला की लाश परिवार वाले लेकर अपने निवास स्थान पहुंचे । लाश देखते परे परिवार मे कोहराम मच गया मृतिका का एक लड़का और दो बेटियां है जिस का रो-रोकर बुराहाल है बेटिया अपनी मम्मी पर रो-रोकर बेहोश होरही हैं। परिवार के लोगों को सांत्वना देने के लिए लोगो की भीड़ लगी है महिला बहुत ही अच्छे स्वभाव की थी जिस की चर्चा पूरे गांव मे है।