पीएचसी के निर्माणाधीन हॉल में पीली ईंट और घटिया मैटेरियल का प्रयोग

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी
दरियाबाद के अलियाबाद में बना नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैसे भी बदहाल हो चुका है। डॉक्टर की तैनाती न होने से इस अस्पताल में मरीजों का आना बंद हो गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल परिसर में बन रहा हॉल भी केवल खानापूर्ति के लिए है। हॉल के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है और पीली ईंटो का ही प्रयोग किया जा रहा है।

अस्पताल के निर्माण में जो भी सामग्री लग रही है सब उनकी मात्रा के प्रतिकूल ही है। ईंट जोड़ने में उपयुक्त मसाले में सीमेंट कम बालू की मात्रा काफी ज्यादा है। पीली ईंट और खराब मैटेरियल से बने इस कक्ष में सुरक्षित रहना मुश्किल है। घटिया मैटेरियल के निर्माण के बाद बने इस हाल में मरीज से लेकर चिकित्सक तक सभी बैठेंगे जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।