संवाददाता उग्रसेन सिंह
गाजीपुर
यूरिया की किल्लत से किसान परेशान है सरकारी समितियां पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है जिसका जागता सबूत सरकारी समिति जखनिया मैं किसान अपनी बारी का इंतजार करते हुए लेकिन यह आता है नहीं कि उन्हें कब खाद मिलेगी हालत यह है कि सरकारी दुकानों से यूरिया गायब जबकि प्राइवेट दुकानों पर यही खास ₹400 में आसानी से उपलब्ध हो जाती है
किसानो का सवाल है कि आखिरकार वही यूरिया प्राइवेट दुकानदारों के पास कैसे पहुंच रही है और सरकारी समितियां पर क्यों नहीं खाद की सीजन चलने के कारण किसान खाद की जरूर को लेकर चिंतित है किसानों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर यूरिया उपलब्ध करने की मांग की है
किसानो की पीड़ा, लाइन में खड़े-खड़े घंटो इंतजार करते हुए फिर भी खाली हाथ लौटना पड़ा है आखिर या खेल कैसी चल रहा है
प्रशासन पर सवाल, सरकारी समितियां पर संकट प्राइवेट दुकानों पर स्टार्ट आखिर या खेल कैसे चल रहा है सो जांच का विषय है