UP: अपने ही थाने में गिरफ्तार हो गया दारोगा, 25 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ

Breaking BUSINESS Uncategorized धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

यूपी के गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने एक दारोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. दारोगा का नाम आफताब आलम है और वह पीड़ित से 25 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. हालांकि, पहले वह 50 हजार की डिमांड कर रहा था. फिलहाल, दारोगा को उसी के थाने में गिरफ्तार कर लिया गया. उसपर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

 

दरअसल, पूरा मामला गाजीपुर जिले के सादात थाने का है, जहां बीते दिन एंटी करप्शन टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने दारोगा आफताब आलम को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. इस दौरान दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

 

आरोप है कि बीते 23 फरवरी को शिकायतकर्ता संजय यादव की लावारिस स्विफ्ट कार को रिलीज कराने के लिए एसडीएम के यहां आख्या भेजने के नाम पर दारोगा आफताब आलम ने 50 हजार रुपये की मांग की थी. हालांकि, बाद में 25 हजार पर बात तय हो गई. इसकी शिकायत संजय ने एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की थी.