प्रयागराज: शहर से मेयर का चुनाव लड़ने के लिए अभी भी बहुजन समाज पार्टी अतीक अहमद के परिवार पर दांव लगा रही है। सूत्रों के अनुसार बीएसपी ने बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उर्फ़ रूबी को पार्टी से मेयर प्रत्याशी का टिकट ऑफर किया है। इसके पहले बीएसपी ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज से मेयर का टिकट दिया था, लेकिन अब वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैं। जिसके बाद पार्टी ने जैनब पर दांव लगाया है।
Video: हाथ में सिगरेट पकड़कर राष्ट्रगान का मजाक उड़ाते दिखीं लड़कियां, शिकायत दर्ज, FB अकाउंट डिलीट
बताते चलें कि शाइस्ता ने 5 जनवरी 2023 को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी, और पार्टी ने उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाया था। लेकिन 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता को साजिशकर्ता माना गया है और उनपर प्रयागराज पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है।