बाराबंकी
‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन के साथ इस वर्ष आजादी का पर्व मनाएगा। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू हुआ है और स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। बाराबंकी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विकास खंड दरियाबाद के अलियाबाद, गुलचप्पा कलां, चमरौली समेत सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अमृत कलश कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र अपने घर, खेत और तालाब के पास से मिट्टी लाकर कलश में रखी। अलियाबाद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्या रचना सागर ने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आज तिरंगा रैली निकाली गई है। 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
9 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत
बता दें कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की घोषणा की गई थी, तो पूरा देश इस अभियान को लेकर काफी उत्साहित था। लोगों ने बढ़-चढ़कर घर, ऑफिस और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया था। इस साल देश ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनाएगा। ये अभियान हमारे देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरु किया गया है। 9 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत हो गई है। अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को ‘मन की बात’ के एपिसोड में की थी।
रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा