संवाददाता : हिकमत शाह
पीलीभीत : आज दिनाँक 27.02.2025 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना सुनगढ़ी पर संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग/वार्ता हेतु पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया। पीस कमेटी की गोष्ठी में थाना क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की वे आगामी त्यौहारों के दौरान सुदृढ कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे एवं असमाजिक तत्वों से बचें।
