प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में एसओजी और नगर कोतवाली की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई: अपराधियों पर कड़ा प्रहार
बिहारगंज में हुई फायरिंग की घटना में शामिल अभियुक्त कुछ ही घंटों में हुआ लंगड़ा, पुलिस से हुई मुठभेड़
बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के बिहारगंज में सुबह दो व्यक्तियों को गोली मारने में शामिल हिस्ट्रीशीटर को एसओजी प्रभारी सुनील यादव और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त मस्सन और इरशाद घटना में थे शामिल, पुलिस टीम ने उनके कब्जे से पिस्टल, कारतूस सहित कार भी किया बरामद
एसओजी प्रभारी सुनील यादव और नगर कोतवाली की संयुक्त टीम कर रही थी चेकिंग तभी दो अभियुक्तों ने पुलिस पर कर दी फायरिंग ,आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में मस्सन पुत्र लतीफ निवासी ककरहा अंतू को किया लंगड़ा, दूसरे अभियुक्त इरशाद को किया गिरफ्तार,
अभियुक्त मस्सन के पास से एक पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस 32 बोर व इरशाद के कब्जे से 315 बोर जिंदा कारतूस सहित घटना में शामिल क्रेटा कार भी लिया कब्जे
में
दोनों अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज, मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कर रही विधिक कार्रवाई।
National Khabar 9
9415860759