बाल विकास परियोजना के अंतर्गत नगर पंचायत टिकैतनगर पूरेडलई में 51 बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन

स्थानीय समाचार

सोनू मौर्य/टिकैतनगर बाराबंकी: 7वे राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तिम दिवस 30 सितंबर 2024 को ऊपरी आहार विषय पर कार्यशाला के कार्यक्रम में नगर पंचायत सभागार में 51 बच्चों का 6 माह की आयु पूर्ण करने पर अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही स्वस्थ बालक एव बलिका को सर्वधा में से  6 स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार स्वरूप खेल सामग्री वितरित की गई। किसी इसी क्रम में पोषण माह का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश गुप्ता एवं ब्लॉक प्रमुख पूरेडलई रत्नेश सिंह रहे साथ में खंड विकास अधिकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विजय वर्मा बाल विकास परियोजना आधिकारी विमल पाल सिंह सुपरवाइज़र उषारानी मुख्य सेविका आंगनवाड़ी कार्यकरती एवं सहायका उपस्थित रहे। विमल पाल सिंह ने ऊपरी आहार विषय पर विस्तृत रूप से सभी लोगो को बताया कि यदि जनजागरूकता ज्यादा रहेगी तो देश को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है।