बाराबंकी: जिले के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट का है, जहां समीर इंटरनेशनल स्कूल की बस आज सुबह नाहमऊ गांव से बच्चों को लेकर वापस लौट रही थी। सामने एक बाइक सवार के आ जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी। हादसे में सभी छात्र-छात्राएं बाल-बाल बच गए।
सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया
बस में लगभग 20 से 25 छोटे बच्चे सवार थे और ओवर स्पीड के चलते हादसा हुआ है। सभी बच्चों को सकुशल बस से निकाल लिया गया है। घटना स्थल के थोड़ा आगे की तरफ बड़ा तालाब है। बस तालाब में जाने से बच गयी। स्कूल की डायरेक्टर मधुरिमा तिवारी ने बताया कि बस के दुर्घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंच गई थीं। किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। ओवरस्पीडिंग के सवाल पर डायरेक्टर ने कहा कि लोग तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन हमारे चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।