अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। इनमें एक ऑटो चालक थे व दूसरे मजदूरी कर जीवनयापन करते थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। दोनों के परिवारों में मातम है।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अकंबा मजरे बसारी गांव निवासी पवन कुमार (32) मजदूरी करके जीवनयापन करते थे। बुधवार को वह गंगापुर घाट पर हो रही रासलीला देखकर रात करीब 11 बजे पैदल ही घर लौट रहे थे। बेलहरा-छेदा मार्ग पर टिकवा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। पवन अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चे छोड़ गए हैं।

बदोसराय थाना क्षेत्र के मेलारायगंज गांव निवासी प्रेम कुमार (36) ऑटाे चालक थे। बुधवार रात करीब आठ बजे जैदपुर से सवारी छोड़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में शहजादपुर के पास सामने जा रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली में अचानक ब्रेक लगे तो ऑटो पीछे से जा टकराया। पुलिस ने घायल को सीएचसी जैदपुर पहुंचाया। आधार कार्ड के माध्यम से पहचानकर परिजनों को सूचना दी। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया मगर रास्ते में ही उनकी मौत हाे गई। परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। उनके तीन बच्चे हैं।