दो कुन्तल पोस्ता छिलका व पिकप समेत दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय समाचार
राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
स्वाट|सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस टीम ने दो शातिर तस्करों को पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस ने अजमत उल्लाह पुत्र अजीम उल्लाह निवासी गढ़ी कदीम थाना जैदपुर एवं नियाज पुत्र जमील निवासी ग्राम भानमऊ थाना कोठी को गिरफ्तार किया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 01 कुन्तल 99 किलो 600 ग्राम पोस्ता का छिलका व एक अदद पिकअप यूपी 41 टी 4959 बरामद कर थाना देवा पर मु0अ0सं0 401/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा लाभार्जन के लिए अवैध पोस्ता के छिलकों को बेचने का काम लगभग 03 वर्षों से किया जा रहा है। अभियुक्तगण बाराबंकी के कई किसानों से फुटकर में कम दामों पर थोड़ा-थोड़ा खरीदते हैं और काफी मात्रा हो जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो के ढाबों पर अच्छी कीमत लेकर बेच देते हैं।