राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 03 अदद इंजन पम्पिंग सेट मय पंखा बरामद किया। बता दें कि गुरुवार को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों हीरु पुत्र सम्बारी और सेवन कुमार पुत्र सन्तराम यादव निवासीगण खड़ेहरी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को दोहई मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 03 अदद इंजन पम्पिंग सेट मय पंखा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का इंजन चोरी करने का एक गिरोह है जो इंजनों की चोरी कर सस्ते दामों पर कबाड़ियों को बेच देते है और उससे जो रुपये मिलते है उनसे अपने शौक पूरे करते है। अभियुक्तगण द्वारा बरामद पम्पिंग सेटों में फिल्ड मार्शल इंजन CLA2411 व हार्वेस्टर इंजन नं0 201301 को दिनांक 26/27.07.2023 को थाना मो0पुरखाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टडवा से व हार्वेस्ट इंजन नम्बर 1285452 को ग्राम देवगांव में लगे खेत से चोरी करने की घटना स्वीकार की गई है जिसके सम्बन्ध में थाना मो0पुर खाला पर क्रमशः मु0अ0सं0 370/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 374/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा इनके द्वारा पूर्व में भी कई पम्पिंग सेट इंजनों व अन्य चोरियां भी की गयी है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में की गई समीक्षा गोष्ठी