विपिन सिंह चंदेल
बैढन, सिंगरौली: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देशन में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय को बड़ी कामयाबी मिली जब दो अवैध नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को खुटार एवं बरहपान धौखानी टोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने की सूचना मुखबिर से द्वारा प्राप्त हुयी, उक्त सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षण अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल दो पुलिस टीम गठित कर रेड कराई गई तो रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम खुटार आरोपिया भुइली देवी पति मिश्रीलाल शाह उम्र 44 वर्ष सा. खुटार थाना वैढ़न जिला सिगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 380 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 5000 रूपये का तथा बरहपान धौखानी टोला में आरोपी लल्लूराम पिता रामकरन वैश्य उन 68 वर्ष सा. बरहपान धौखानी टोला थाना वैढन जिला सिगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती 35000 रूपये का बरामद होने पर जप्त कर दोनों आरोपीगणों के विरूद्ध क्रमशः अप.क्र. 915/23 एवं अप.क्र. 918/23 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं आरोपी लल्लूराम पिता रामकरन वैश्य उम्र 58 वर्ष सा. बरहपान धौखानी टोला थाना वैढन जिला सिगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय की तत्परता से गांजे की एक बड़ी खेप समाज के बीच पहुंचने से रोकने एवं थाना क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है।