रामनगर बाराबंकी:
रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुरौण्डा में लगभग दो एकड़ से अधिक खेत में तैयार लगी गेहूं की फसल आग में जलकर स्वाहा हो गई। बताते चलें कि रिंकू पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी जुरौण्डा के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दो एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । खेत में लगी आग की खबर पाकर आसपास के ग्रामीणों ने पंपिंग सेट पाइप आदि के माध्यम से किसी तरीके से काफी मशक्कत के बाद जलती हुई आग पर काबू पाया ।समाचार लिखे जाने तक दमकल गाड़ी नहीं पहुंची थी । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगल के खाली पड़े गन्ने के खेत में पडी गन्ने की पुरानी पत्ती को किसान ने जलाया था। तेज हवा के झोंके से चिंगारी खेत में पहुंच गई जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई ।