संवाददाता- नीरज शुक्ला, रामनगर बाराबंकी
सोमवार को नगर पंचायत रामनगर में पैगंबर साहब की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा जुलूस निकाला गया।
जुलूस के दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली।
इसके लिए स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डटी रही लेकिन उसी रात लगभग दस बजे नगर के बीच बाजार एक चौदह वर्षीय बच्ची को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना होते ही पूरे नगर में हड़कंप मच गया। जो लोग जुलूस में शामिल घर लौट रहे थे लेकिन इस घटना को सुनते ही फिर से वहां उनकी भीड़ जमा होने लगी और आखिर जिम्मेदार कौन है कहकर भारी आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से आज एक लड़की की जान चली गयी। आज के दिन प्रशाशन ने नगर के अंदर बड़े वाहनों का डायवर्जन किया था लेकिन यहां पर तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठौर व सिपाही दिनेश पाल ने अपनी मनमानी करते हुए बड़े वाहनों को सिग्नल दे दिया और दोनों तरफ से बड़े वाहन निकालने में लग गए। लोगों के मना करने पर उल्टा उनसे रौब झाड़ने लगे जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है।
घटना होते ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसके बाद भी पब्लिक का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा था।
इसकी सूचना पाते ही बाराबंकी के एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा कोतवाली रामनगर पहुंचे और मामले की जानकारी करने के बाद सभी लोगों को शांत कराया व दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
इस दुर्घटना में चौदह वर्षीय समा पुत्री मो0 इस्तियाक निवासी ग्राम नटनिया थाना रामपुर मथुरा बताई जा रही है। इस्तियाक एक मजदूर व्यक्ति है यह लगभग दो साल से रामनगर में एक किराए के मकान में रहता है।
https://go.shr.lc/4dqNcLF