बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी हिंद मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रा की रैगिंग से परेशान मेडिकल छात्रा ने सुइसाइड कर लिया। मोबाइल ऑडियो समाने सामने आने पर परिजनों ने सीनियर साथी पर रैगिंग कर प्रताड़ित करने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपों पर जांच में जुट गई है। बहराइच निवासी सलोनी पुष्कर बाराबंकी में सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में नर्स की पढ़ाई कर रही थी।पीड़ित मां गोमती देवी के मुताबिक उनकी बेटी सलोनी पुष्कर जो सफेदाबाद के हिंद मेडिकल कॉलेज में जेएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बेटी कॉलेज के छात्रावास में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी प्रथम वर्ष में थी, उसी समय छात्रावास में उनकी रूम पार्टनर सीनियर थी। वो लगातार रैगिंग और अन्य तरीके से बेटी को प्रताड़ित करती रहती थी। इसकी कई बार शिकायत भी की थी।
रैगिंग की शिकायत पर नहीं लिया एक्शन
पीड़ित मां ने बताया कि बीते 26 जुलाई को हॉस्टल में साथ रह रही सीनियर स्टूडेंट ने उसे प्रताड़ित किया था। इसकी शिकायत बेटी ने विभागाध्यक्ष व प्राचार्य से भी की थी। हालांकि इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अगले दिन 27 जुलाई को करीब 3 बजे जानकारी मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बेटी की संदिध मौत पर मां ने वारदात की जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
बेटी की मौत के चार दिन बाद मां की दी तहरीर और ऑडियो क्लिप पर पुलिस ने बुधवार रात रैगिंग और प्रताड़ित करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि मां की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।