राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बिना परमिट के सड़को पर फर्राटा भरने वाले डग्गामार वाहनो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा वृहद स्तर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत आज अभियान का नेतृत्व कर रहे सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या विश्वजीत सिंह की टीम द्वारा लखनऊ-अयोध्या हाइवे से होकर गुजरने वाले डग्गामार वाहनो एंव मानक की अनदेखी कर सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से संचालित 15 वाहनो के चालान व 5 वाहनो को सीज किया गया। इसके साथ ही टीम ने हाइवे स्थित ढ़ाबो पर बेढ़ंग तरीके से खडे वाहनो पर भी कार्यवाही की। चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला, पीटीओ रवि त्यागी, पीटीओ अश्विनी उपाध्याय, पीटीओ रेहाना समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।