बाराबंकी
पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2024, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2024 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2024 के सम्बन्ध में लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगातार दिए जा रहे प्रशिक्षण के क्रम में मंगलवार को हिन्द मेडिकल कॉलेज, बाराबंकी स्थित ऑडिटोरियम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर नियुक्त 300 से अधिक मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेश त्रिपाठी,पीओ प्रभाकर दुबे, एपीओ आकाश चित्रांष व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी ने उपरोक्त सन्दर्भ में प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया।
रिपोर्ट: राघवेन्द्र मिश्र