बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, 2 बच्चियों समेत तीन की मौत

Breaking

बाराबंकी: बाराबंकी जनपद की कोतवाली रामसनेहीघाट के अंतर्गत ब्लॉक बनीकोडर के सामने एक ट्रक ने एक बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर पीछे बैठी दो बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब कि गम्भीर रूप से  घायल बाइक सवार को ट्रामा सेंटर एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया। जहां इलाज मिल पाता इसके पहले ही पिता की की मौत हो गई।

कोतवाली रामसनेहींघाट के अंतर्गत सुमेरगंज निवासी पंकज यादव की पुत्री वर्तिका उम्र 6 वर्ष ओर योगिता उम्र 7 वर्ष पुत्री नीरज आधुनिक इंटर कॉलेज भिटरिया में पढ़ती थी। जिनको सुबह नीरज अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे।तभी ब्लॉक के सामने पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पीछे बैठी दोनों बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं बाइक चला रहे नीरज भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण जहां से उसे चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज मिल पाता है इसके पहले ही उसकी मौत हो गई।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।