मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ
संवाददाता : मो. अंसार
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ के बड़े व्यवसायियों सर्राफा दुकानदारों भट्ठा मालिक पेट्रोल पंप संचालक सहित अन्य बड़े व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे दृष्टि अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में व्यापारियों और सर्राफा व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक में कोतवाल ने लोगों से अपने प्रतिष्ठान और आसपास के दुकानदारों को भी सीसी कैमरा लगाने का अनुरोध किया उन्होंने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि अभियान में सर्राफा व्यवसाई पेट्रोल पंप संचालक भट्ठा संचालक के साथ ही कस्बों और शहरों में नामचीन और बड़े व्यापारियों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान में उच्च अस्तर का सीसी कैमरा लगाने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवसाई अपने दुकान में एचसीसी का कैमरा लगाएं साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए बैटरी बैकअप डीवीआर सीबीआर आदि को भी सुरक्षित रखें। इस से अपराधों पर अंकुश लगेगा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसी कैमरा लगाना अनिवार्य है इससे संदिग्ध व्यक्तियों अज्ञात चोरों एवं अपराधियों की गतिविधियों के बारे में त्वरित जानकारी हो जाएगी और समय रहते किसी भी घटना से रोका जा सकता है इस अवसर पर भाजपा नेता प्रबंधक सूर्य प्रताप उर्फ सूरज सिंह भट्ठा मालिक सुजीत राय पेट्रोल पंप संचालक अंजार अहमद अंसारी मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।