रामनगर बाराबंकी: थाना क्षेत्र रामनगर के तेलवारी गांव के पास रात 8:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। गन्ना किसान क्रय केंद्र से ओवरलोड गन्ना लादकर हैदरगढ़ चीनी मिल जा रहा एक स्वराज 855 ट्रैक्टर ट्राला ने तेलवारी गांव के बाहर एक युवक को रौंद दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर सुधियामऊ चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से युवक को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राला ओवरलोडेड था और पुलिस चौकी के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से फरार हो गया। सूत्रों का कहना है कि रोड के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों से इस मामले का सच सामने आ सकता है।हादसे में मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय राजन सिंह पुत्र कोकलू उर्फ ननकऊ सिंह के रूप में हुई है। यह घटना ग्राम पंचायत तेलवारी के सुधियामऊ चौकी के पास हुई। ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र कुमार सिंह पुत्र बृजेश कुमार सिंह की स्वराज ट्रैक्टर गाड़ी से यह हादसा हुआ, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल से ट्रैक्टर ट्राला नहीं मिला है, और मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने भी पुष्टि की कि युवक की मौत ट्रैक्टर ट्राला के कारण हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
टी0बी0 पेशेंट को नियमित दवाई के साथ पोषण पोटली भी दी जाए : जिलाधिकारी