राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
दरियाबाद के अलियाबाद में सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बाल एकता संगठन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भक्त अतिउत्साह के साथ उपस्थित रहे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बबुआपुर की टीम ने बाजी मारते हुए मटकी फोड़ी। शिवा यादव ने सबसे ऊपर चढ़कर मटकी के ऊपर रखे नारियल से मटकी को फोड़ा। प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 3100 रुपए और अन्य कई इनाम दिए गए। कार्यक्रम में अलियाबाद चौकी इंचार्ज सुब्बा सिंह चौहान साथी पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में हर्षित, दयानंद, सचिन, पंकज अन्य लोग मौजूद रहे। बाल एकता संगठन अध्यक्ष दुर्गेश कसौंधन ने बताया कि 21 अगस्त से 27 अगस्त तक सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदर्श अवध रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। रामलीला का मंचन करने वाली समिति द्वारा वेस्टइंडीज, नेपाल, कनाडा, केन्या, अफ्रीका समेत कई देशों में मंचन किया गया है।
