संवाद दाता:-सिद्धांत बच्चन
मीरजापुर। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पं. दीनदयालपुरम् कॉलोनी बरौधा कचार मीरजापुर के प्रेस सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी के परिपेक्ष में केन्द्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक सुधारों पर बताया कि आज नवरात्रि के प्रथम दिन से पूरे देश की जनता को घटी जीएसटी का उपहार मिला है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में Next Gen GST सुधारों के लिए 3 सितम्बर 2025 को 56 वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST सुधारों के निर्णय लिए गए। यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है। इन सुधारों के तहत 5% और 18% की सरल दो-दर संरचना लागू की गई है, जबकि विलासिता और लग्जरी सामानों पर 40% की दर रखी गई है। इससे पारदर्शिता, न्यायसंगत व्यवस्था और कर पालन में आसानी की पुरानी मांगों को पूरा किया गया है। ये सुधार नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे। यह केवल आर्थिक कदम नहीं, बल्कि देश के लिए दिवाली का तोहफ़ा हैं, इससे करोड़ों परिवारों की बचत सीधे उनके हाथों में जाएगी। जैसे दीपावली पर दीपक घरों को रोशन करते हैं, वैसे ही ये सुधार घरों के खर्च कम करेंगे, किसानों को सशक्त बनाएंगे और कारोबार को गति देंगे, जिससे पूरे भारत में समृद्धि फैलेगी। दो-दरों की सरलता अब पुरानी चार-स्तरीय व्यवस्था हटाकर सिर्फ 5% और 18% की दरें रखी गई हैं। इससे भ्रम, कानूनी झंझट और टैक्स भरने की मुश्किलें कम होंगी। जनताकोराहत दूध, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान जैसे जरूरी घरेलू सामान पर अब सिर्फ 5% या शून्य कर लगेगा। इससे रोजमर्रा के खर्च कम होंगे। किसानों को बढ़ावा ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे खेती की लागत कम होगी और ग्रामीण भारत को सीधा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य क्रांति व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में बड़ी कटौती की गई है ताकि इलाज सभी के लिए सस्ता हो सके। गाड़ियोंऔर वाहनों में भारी छूट गाड़ियों और बाइक पर GST 28% से घटाकर 18% कर दी गयी है यानी पूरे10% की कटौती- जिससे वाहन खरीददारों को आराम मिलेगा और त्योहारों के समय मांग बढ़ेगी । शिक्षा हुई सस्ती कॉपियों, पेंसिल, नक्शों और अन्य ज़रूरी छात्र सामग्री पर अब कोई कर नहीं लगेगा। लग्जरी पर ज्यादा कर विलासिता की वस्तुएं (जैसे तंबाकू, पान मसाला) और लग्जरी सामान (जैसे कसीनो, एसयूवी, यॉट) पर अब 40% कर लगाया गया है। इससे आम लोगों पर बोझ घटेगा। व्यापार में आसानी सरल रजिस्ट्रेशन, तेज रिफंड (90% ऑटो-अप्रूव) और रिस्क-आधारित कंप्लायंस से एमएसएमई, निर्यातकों और श्रम प्रधान क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी। वित्तीय सतर्कता तंबाकू पर सेस तब तक जारी रहेगा। जब तक मुआवजे के ऋण चुकते नहीं हैं, जिससे राजस्व प्रबंधन जिम्मेदारी से होगा। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी राज्यों के बीच यह सर्वसम्मति दिखाई दी कीकर पालन को सरल बनाया जाए और सीधे राहत नागरिकों, किसानों, एमएसएमई और छोटे व्यवसायों तक पहुंचाई जाए। इस सुधार से भारतीय नागरिकों के लिए लगभग ₹48,000 करोड़ की संभावित बचत होने का अनुमान है, क्योंकि सरकार कर का बोझ कम कर रही है। कम कर से लोगों के हाथ में अधिक पैसा आता है, खर्च बढ़ता है और राजस्व के लिहाज से समग्र आर्थिक वृद्धि को मजबूती मिलती है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नई जीएसटी सुधारों के कारण घरेलू खपत में लगभग ₹1.98 लाख करोड़ की वृद्धि होने की उम्मीद है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) स्वतंत्रता के बाद से भारत का सबसे महत्वाकांक्षी अप्रत्यक्ष कर सुधार है। इसे 1 जुलाई 2017 को“ एक देश, एक कर, एक बाजार ” के सिद्धांत के साथ शुरू किया गया । इसका उद्देश्य 17 अलग-अलग करों और 13 सेस, जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर, मूल्य वर्धित कर (VAT), केंद्रीय बिक्री कर (CST), खरीद कर, मनोरंजन कर, प्रवेश कर और ऑक्ट्रॉय, को एक ही गंतव्य आधारित कर में बदलना था। सुधारों का एक मुख्य हिस्सा यह है कि पुराने चार-स्तरीय जीएसटी(5%, 12%, 18%, 28%) को सरल दो-दर प्रणाली में बदल दिया गया है । इस नए “सरल कर” में जरूरी सामान पर 5% और बाकी अधिकतर सामान पर 18% कर लगेगा। इसके अलावा, कर आधार बढ़ाने और सरल जीएसटी दर संरचना के संयुक्त प्रभाव से एनडीए सरकार के कार्यकाल में जीएसटी संग्रह में ऐतिहासिक वृद्धि हुई। 2024–25 में सकल जीएसटी संग्रह ₹22.08 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा, जो पिछले साल से लगभग 10% अधिक है, जबकि शुद्ध संग्रह (रिफंड के बाद) ₹18 लाख करोड़ से अधिक हो गया। जीएसटी लागू होने के बाद, भारत का अप्रत्यक्ष कर संग्रह तेज़ी से बढ़ा है, 2014 में ₹5.44 लाख करोड़ से बढ़कर 2024 में रिकॉर्ड ₹22.08 लाख करोड़ हो गया है, जो 305% से ज़्यादा की ऐतिहासिक वृद्धि दर्शाता है। इससे प्राप्त राजस्व बेहतर सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और दैनिक जीवन को आसान बनाने वाली सुविधाओं के माध्यम से देश को समर्पित रूप से वापस दिया जाता है। बुनियादी ढांचे के अलावा, यह भारत के आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता दोनों मज़बूत होती हैं। संक्षेप में, जीएसटी के माध्यम से एकत्र किया गया प्रत्येक रुपया नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाकर या उनके भविष्य को सुरक्षित करके, उनके पास वापस आ रहा है। स्वदेश में विकसित तेजस लड़ाकूविमान और ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली की तैनाती, आकाश मिसाइल प्रणाली के सफल परिचालन उपयोग और एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के शामिल होने से भारत की रक्षा तैयारियों काफी मजबूत हुई है, जो देश की आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन करती हैं। वर्ष 2014 में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) ₹7,000 करोड़ से बढ़कर पिछले वित्तीय वर्ष में ₹6.83 लाख करोड़ हो गया, जो एक दशक के भीतर 90 गुना से अधिक की अभूतपूर्व वृद्धि दर्शाता है। बहुआयामी गरीबी में कमी 2013-14 और 2022-23 के बीच, 24.82 करोड़ भारतीय बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले, 42 जबकि 17.1 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी से ऊपर उठे, जिससे 2022-23 में गरीबी घटकर केवल 5.3% आबादी में रह गई, 43 जो भारत की” अंधकार से अधिकार तक की यात्रा का प्रमाण है। प्रधानमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के अंतर्गत कुल 93.81 लाख घर और प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के अंतर्गत 2.85 करोड़ घर पूरे हुए । प्रधानमंत्रीगरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ से ज़्यादा नागरिक राशन की दुकानों से हर महीने मुफ्त अनाज प्राप्त कर रहे हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है। दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इस मिशन ने विश्व का सबसे बड़ा महिला संचालित सहकारी नेटवर्क स्थापित किया है, जिसमें 91.75 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों 47 को जोड़ा गया है, जो एनआरएलएम से पूर्व के 17.31 लाख 48 स्वयं सहायता समूहों से एक नाटकीय वृद्धि है, डीएवाई एनआरएलएम के तहत 10.05 करोड़ नागरिकों को आजीविका के अवसर प्रदान किए गए हैं। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कुल 7.33 करोड़ लोगों को नामांकित किया गया है। के साथ-साथ सैकड़ों अनेकानेक लाभ बताये। तत्पश्चात् मंत्री जीएसटी बचत उत्सव के तहत जनपद के नगर में घंटाघर चौराहे से पद यात्रा प्रारम्भ कर पेहटी का चौराहा, गिरधर चौराहा से होते हुए गौड़ जी का चौराहा (वासलीगंज) से संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी की आरती कर समाप्त किया गया। पदयात्रा में मंत्री सैकड़ों दुकानों पर घटी GST मिला उपहार का स्टीकर लगाकर व्यापारियों से मिले। आज के कार्यक्रम का संयोजक जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव रहे। उक्त प्रेस वार्ता एवं पद यात्रा में मुख्य रूप से जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, विधायक मझवां श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि0 जगदीश सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह के साथ-साथ, पदयात्रा में जिला के सभी पदाधिकारीगण, सभी मंडल अध्यक्ष, नगर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।