राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना कोतवाली नगर जनपद शाहजहांपुर ने थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर सूचना दी कि मैं इनोवा वाहन संख्या नम्बर-UP 32 KP 3255 का ड्राइवर हूं और दिनांक 22.02.2023 की रात्रि में गोल्डन ब्लासम के पास 02 अज्ञात युवकों ने उपरोक्त गाड़ी लूट ली तथा मुझे मार-पीट कर डेन्टल कालेज तेलीबाग के पास गाड़ी से धकेल दिया। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 233/2023 धारा 342/392/323 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना के संज्ञान लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया।
घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम को अथक प्रयास से महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज दिनांक 27.03.2023 को अभियुक्तगणरुबान अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी सराय जमुनी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, रुस्तम पुत्र रोशन निवासी गोकुला थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ और हबीब अहमद कुरैशी पुत्र शब्बीर अहमद कुरैशी निवासी डी 24 शैन्ट एनन स्कूल के सामने थाना नया शहर जनपद बीकानेर, राजस्थान को असैनी अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गई एक अदद इनोवा कार फर्जी कूटरचित नं0 प्लेट- RJ 21 UA 1161 व 05 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 394/411/413/420/467/468/471 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई।
वारंट लेकर प्रयागराज पुलिस पहुंची बरेली जेल , कड़ी सुरक्षा में अशरफ को लेकर होगी रवाना
अभियुक्तगण जनपद प्रतापगढ़ के निवासी है और शातिर अपराधी है। इनका एक गिरोह है जो जनपद प्रतापगढ़, प्रयागराज आदि जनपदो में लूट/चोरी की घटना कारित करते थे। अभियुक्त रूबान अहमद गैंग का सरगना है, जिसके ऊपर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग विभिन्न जनपदों में पंजीकृत है। लूट का वाहन खरीदने वाला अभियुक्त हबीब अहमद जो राजस्थान का रहने वाला है, के विरूद्ध भी पूर्व में अभियोग पंजीकृत है जिसके बारे में जानकारी की जा रही है।
वारंट लेकर प्रयागराज पुलिस पहुंची बरेली जेल , कड़ी सुरक्षा में अशरफ को लेकर होगी रवाना
घटना के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त रुबान अहमद ने बताया कि हमने रुस्तम व एक अन्य साथी के साथ मिलकर जनपद प्रयागराज से एक मोटरसाइकिल लूटी थी उसी मोटरसाइकिल से हम लोग लखनऊ आए। लखनऊ से बाराबंकी आ रहे थे कि एक रिसॉर्ट के पास तमाम गाड़ियां खड़ी थी वहीं उतर गए एक इनोवा गाड़ी पर ड्राइवर अंदर सो रहा था उसे जगा कर गाड़ी का गेट खुलवाया जब तक वह कुछ समझ पाता मैं ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और रुस्तम उसे ढकेल पीछे की सीट पर ले गए उसे मारपीट कर बंधक बना लिया और ले जाकर रायबरेली पर डेंटल कॉलेज के पीछे उसे गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया और हम लोग गाड़ी लेकर प्रयागराज की तरफ चले गए । गाड़ी में लगी नम्बर प्लेट को लेकर जाते समय रास्ते निकाल कर फेंक दिया। फिर हम दोनों ने बीकानेर जाकर हबीब अहमद कुरैशी से पूरी बात बताई और ढाई लाख में गाड़ी बेचने की बात तय करके पैसा ले लिया और गाड़ी देने के लिए बुलाया था। हबीब अहमद द्वारा राजस्थान प्रान्त से लायी गई एक सेट फर्जी नंबर प्लेट को हमने गाड़ी में लगाया, जिससे कोई गाड़ी को पहचान न सके।