अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में तीन की मौत

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: जनपद बाराबंकी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क व ट्रेन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया। मृतकाें के परिजनों में कोहराम मच गया है।मोहम्मदपुर खाला थाना के बंजरा गांव निवासी हरिनाम (50) बृहस्पतिवार को महादेवा जा रहे थे। मुकौली गांव के पास उनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ ले जाया गया। हालत में सुधार न होता देख उन्हें घर भेज दिया, लेकिन शुक्रवार हरिनाम की मौत हो गई। उधर, बड्डूपुर थाना क्षेत्र में भगौली तीर्थ रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर कुआंडढा गांव निवासी संदीप सिंह (25) का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला। पुलिस को परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को नशे की हालत में वे ट्रेन हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गुरुदयाल पुरवा गांव निवासी विजय कुमार (41) देर शाम बाइक से लखनऊ स्थित सचिवालय से ड्यूटी करके वापस घर आ रहे थे। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में ही मंगलपुर चौराहे के पास सांड़ से बाइक टकराने से वह घायल हो गए थे। उन्हें सीएचसी त्रिवेदीगंज से केजीएमयू रेफर किया गया। जहां शुक्रवार सुबह मौत हो गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती विवाहिता की मौत, पांच माह पूर्व हुई थी शादी, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज