संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के घाघरा नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम ने गांगेपुर ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के गुण सिखाए, वही सगड़ी तहसीलदार ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया । जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 10:00 बजे सगड़ी तहसील क्षेत्र के घाघरा नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र गांगेपुर में बाढ़ से बचाव के लिए एन डी आर एफ टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के लिए तरीका सिखाया गया जिसमें नदी में डूबने सांप के काटने पर नदी के पानी से घिर जाने के बाद सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी वहीं बचाव के तरीके भी सिखाया इस दौरान सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने तीन दिवसीय आपदा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया और बताया कि गांगेपुर के बाद जमुआरी वह हैदराबाद में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव में मदद मिलेगी इस दौरान गंगापुर में एनडीआरएफ की टीम के साथ राजस्व कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।