बाराबंकी: फर्जी कम्पनी LUCC के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लैपटाप, पासबुक, मोबाइल व 01 स्कूटी बरामद किया। बुधवार सुबह पुलिस ने LUCC का ऑफिस भी सीज किया। बता दें कि मंगलवार को वादी आतिफ पुत्र ताज मोहम्मद निवासी बड़नपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ने थाना दरियाबाद पर तहरीर दिया कि गुलचप्पा कला थाना दरियाबाद के रहने वाले राजेश कुमार व उसका भाई विनोद कुमार व संतोष पुत्रगण भवानीदीन गुप्ता द्वारा वर्ष 2022 से द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) में पैसा जमा कराने को लेकर उनके व 03-04 सौ अन्य लोगों को ज्यादा पैसा मिलने का प्रलोभन देकर एलयूसीसी कम्पनी में करोड़ों रूपये जमा कराये तथा अपने अन्य एलयूसीसी कम्पनी के अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज दिखाकर धोखाधड़ी किए है।
उक्त तहरीर पर थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 495/2024 धारा 316(5)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111/351(3)/352 बीएनएस बनाम राजेश कुमार आदि 12 नफर पंजीकृत किया गया। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने तीन अभियुक्तों राजेश कुमार, विनोद कुमार और संतोष कुमार पुत्रगण भवानीदीन निवासीगण ग्राम गुलचप्पा कला थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को किन्हौरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से तीन अदद लैपटाप, एक अदद मोबाइल फोन, एक अदद स्कूटी नं0 UP 41 BA 3581, पासबुक व कंपनी के कागजात, एक अदद प्रिन्टर ,एक अदद मानिटर, एक अदद डीवीआर, 09 अदद कुर्सियां, इनवर्टर मय बैटरा, LUCC कंपनी का फ्लैशबोर्ड, एक अदद टेबल, कंपनी के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया।
बता दें कि पूर्व में भी थाना बदोसराय पुलिस द्वारा एलयूसीसी कम्पनी से सम्बन्धित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
HDFC बैंक के बाहर बिजली के तारों में लगी आग, बैंक में मची अफरा तफरी