बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
बहराइच के बशीरगंज में ताला काटकर घर मे घुसे चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम एक बार फिर हौसलाबुलन्द चोरों ने खोली बशीरगंज इलाके में पुलिसिया रात्रि गश्त के दावों की पोल सपी के सख्त निर्देश के बावजूद भी रात्रि गश्त को ठेंगा दिखा रही बशीरगंज पुलिस घर के घुसे चोरों ने नगदी सहित जेवरातों पर किया हाथ साफ ताला तोड़कर मकान में घुसे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम कोतवाली नगर इलाके के बशीरगंज में 35 हज़ार नगदी सहित लाखों के माल पर बेखौफ चोरों ने किया हाथ साफ वाशीरगंज निवासी मेराज पुत्र हसमत अली के घर मे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम बीती रात परिवार सहित फखरपुर शादी समारोह में शिरकत करने गया था पीड़ित रविवार सुबह 4 बजे घर पहुंचने के बाद पीड़ित को हुई घटना की जानकारी पीड़ित का आरोप पुलिस को सूचना देने के घण्टों बीत जा के के बाद भी मौके पर नही पहुंची इलाकाई पुलिस बशीरगंज क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर लगाम कसने में इलाकाई पुलिस नाकाम बीती 31 दिसम्बर को चोरों ने एक ही रात में दूकान व मकान में लाखों की चोरी कर वारदात को दिया था अंजाम चार माह पूर्व भी बशीरगंज इलाके से चोरी हुए ट्रक को खोजने में बशीरगंज पुलिस अब तक नाकाम लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को रोकने में नाकाम बशीरगंज चौकी इंचार्ज को बरकरार है अभयदान आखिर कब लगेगा लगातार बशीरगंज क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर लगाम लगातार इलाके में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से इलाके के लोग परेशान पीड़ित के मुताबिक 4 दिन पूर्व भी उनके घर के पास ही चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम